बिहार में बाढ़ का कहर, दरभंगा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद
बिहार में बाढ़ का कहर जारी (Photo Credits-ANI/Twitter)

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga)  जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले आदेश तक तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बाढ़ (Floods) से बिगड़ते हालात को देखते हुए दरभंगा डीएम त्यागराजन एस. एम. (DM Thiyagrajan SM) ने यह आदेश जारी किया है. डीएम त्यागराजन ने बुधवार को कहा कि दरभंगा जिले में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में किसी अनहोनी को देखते हुए आम लोगों से अपील की गई है कि बाढ़ के दौरान अपने घरों मे ही रहें. बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें. उन्होंने कहा कि दरभंगा के सभी स्कूलों को गुरुवार से बंद किया गया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

बता दें कि बिहार के 12 जिले बाढ़ से बेहाल हैं. जलग्रहण क्षेत्रों और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति और बिगड़ गई है. बिहार में कई प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य चलाने का दावा कर रही है. यह भी पढ़ें- बिहार के मधुबनी में आसमान से गिरा 'अजीबोगरीब पत्थर', चुंबक चिपकने से लोग हैरान, सीएम नीतीश कुमार ने भी किया अवलोकन

इस बीच, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि अब तक 4.91 लाख बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में छह-छह हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 295 करोड़ रुपये बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह राशि फसल सहायता और भवन सहायता के अतिरिक्त दी जा रही है.

आईएएनएस इनपुट