पटना: बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में एक नाबालिग के साथ एक बस (Bus) में कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पश्चिम चंपारण के बेतिया के महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा कि वह मोतिहारी में पटना-बेतिया बस में सवार हुई और चलती बस में उसके साथ चालक, परिचालक व हेल्पर्स ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे खाना परोसा और जब उसने खाना खाया, तो वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपित ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. Patna: ओवर स्पीड बाइक सवारों ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, देखें खतरनाक Video
बस बेतिया बस स्टैंड पर पहुंची तो चालक, परिचालक व हेल्पर्स ने बस को लॉक कर दिया और मौके से फरार हो गए. जब पीड़िता को हल्का होश आया, तो वह दरवाजे और खिड़कियों पर पहुंची. वहा से गुजरते राहगीरों जब उसे देखा, उसे वाहन से निकाला और स्थानीय पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया.
जिसने भी गलत काम किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा। वहां पर प्रशासन काम कर रहा है: बेतिया गैंगरेप पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पटना https://t.co/6ULVUU6yMK pic.twitter.com/3Qq5YoB049
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2022
पुलिस की एक टीम बस स्टैंड पर पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उसे थाने ले गई. इसके बाद मामला महिला थाना बेतिया में स्थानांतरित कर दिया गया.
महिला थाने के एसएचओ ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.