Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Live Streaming on Aaj Tak: यहां देखें आज तक के एग्जिट पोल के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के साथ सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. बिहार की चुनावी जंग का सरताज कौन बनेगा इसका पता 10 नवंबर को ही चलेगा. उसी दिन यह पता चलेगा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या इस बार युवा नेता तेजस्वी यादव या चिराग पासवान में से किसी एक का सिक्का चमकेगा. बिहार चुनाव 2020 के लिए एनडीए ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया. वहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी NDA से अलग होकर यह चुनाव लड़ा.

बिहार चुनाव की वोटिंग पूरी होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. आप यह एग्जिट पोल आज तक न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इस एग्जिट पोल से आपको संभावित रिजल्ट के बारे में एक अनुमान जरूर मिल जाएगा. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के इस एग्जिट पोल में बिहार में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसकी संभावित तस्वीर सामने आ जाएगी. Nitish Last Election Statement: राजनीति और समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता.

यहां देखें आज तक एग्जिट पोल लाइव-

कोरोना काल में हुए इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कोरोना के बावजूद उम्मीदवारों और मतदाताओं का उत्साह खूब दिखा. पोलिंग बूथ, चुनावी रैलियों सहित लोगों की भीड़ दिखी. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, बीजेपी ने 110, VIP ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

महागठबंधन लालू यादव की RJD के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरा है. महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव हैं, जिन्होंने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के जरिए संभावित सरकार की तस्वीर साफ होगी. हालांकि हर बार ऐसा नहीं भी होता है. कई बार एग्जिट पोल के आंकड़े गलत भी साबित हुए हैं. बिहार में 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई.