पटना: बिहार (Bihar) में बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी पटना में भी बुरा हाल है. पटना (Patna) के कई पॉश इलाकों में भी घुटने तक पानी भरा है. पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से हुए हादसों में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी पटना के कई इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से बिजली गुल है. लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोग खाने-पीने की चीजों के लिए भी तरस गए हैं. बारिश भले ही अब रुक गई है लेकिन लोगों की परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं. अभी भी लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. पटना का कंकड़बाग (Kankarbagh) इलाका भी बाढ़ की चपेट में है. यहां भी एनडीआरएफ की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
एक ऐसे ही परिवार को बुधवार को रेस्क्यू किया गया जो बीते कई दिनों से पानी में फंसा था. इस परिवार की के महिला का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है. इस वीडियो में महिला का दर्द दिख रहा है. एएनआई से बातचीत में महिला ने रोते हुए कहा, बहुत दिक्कत हुई... हमनें कभी नहीं सोचा था, बाढ़ की वजह से उन्हें बहुत दिक्कत हुई. महिला ने रोते-रोते मीडियाकर्मी को बताया कि उनका परिवार फंसा हुआ था.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH A woman who was rescued from flooded Kankarbagh area of Patna breaks down while trying to recall her ordeal. #Bihar pic.twitter.com/0DQcnQlPkl
— ANI (@ANI) October 2, 2019
बता दें कि सूबे में बारिश और बाढ़ की वजह से हुए हादसों में अब तक विभिन्न इलाकों में 42 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 9 अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जलमग्न हो गए इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जब मीडिया ने सीएम से सवाल पूछे तो वे रिपोर्टरों पर ही भड़क उठे.
नीतीश कुमार ने कहा कि 'मैं पूछ रहा हूं कि देश और दुनिया के कितने हिस्सों में बाढ़ आई है? क्या पटना के कुछ हिस्सों में पानी ही एकमात्र समस्या है? क्या हुआ अमेरिका में?' नीतीश कुमार ने पटना की भारी बारिश के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया है. कहते हैं कि हथिया नक्षत्र में बहुत बारिश होती है.