पाकिस्तान को सऊदी अरब से फिर लगा बड़ा झटका, OIC में कश्मीर पर बैठक बुलाने के लिए नहीं हो रहा है राजी
इमरान खान (Photo Credits: Getty)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) को सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल सऊदी अरब ने पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते हुए कश्मीर (Kashmir) मसले पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की विदेश मंत्री परिषद (सीएमएफ) की बैठक बुलाने की मांग को अनुसना कर दिया है.

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ओआईसी के सीएमएफ की रूटीन बैठक की तैयारियों के सिलसिले में सऊदी अरब के जेद्दा में नौ फरवरी से ओआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक से पहले एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि सऊदी अरब कश्मीर मुद्दे पर सीएमएफ की बैठक अविलंब बुलाने की पाकिस्तान की मांग को पूरा करने में हिचकिचाहट दिखा रहा है. जम्मू-कश्मीर: 4 नेताओं को नजरबंदी से किया गया रिहा, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही हिरासत में रखा गया था

न्यूज़ एजेंसी आईएनएस के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मलेशिया के दौरे पर मुस्लिम देशों के बीच विभाजन को रेखांकित करते हुए कहा था कि ओआईसी कश्मीर के मुद्दे पर एक बैठक तक नहीं बुला पा रहा है.

सभी बड़े अंतराष्ट्रीय मंच पर निराशा हाथ लगने के बाद पाकिस्तान के पास ओआईसी में शामिल देश ही आखिरी आस है. इसलिए इमरान खान की चाहत है कि ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक हो जिसमें मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के फैसले पर विचार किया जाए. लेकिन, यह बैठक नहीं हो पा रही है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कश्मीर से आर्टिकल-370 के निरस्त किए जाने से पाकिस्तान सहम गया है. जिसके चलते पाकिस्तान कई बार इस मामलें को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (इस्लामी सहयोग संगठन) में उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब तक किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया है. ओआईसी में 57 मुस्लिम देश शामिल हैं. इनमें सऊदी अरब का दबदबा अधिक माना जाता है. इसके अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से कश्मीर पर मध्यस्थता करने की मांग भी कर चुके है.