खालिस्तानी नेटवर्क पर NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा के बाद दिल्ली और UP में भी छापे

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए लगातार एक्शन ले रही है.

NIA की ये कार्रवाई ऐसे समय पर चल रही है, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव चल रहा है. ये भी पढ़ें- AFSPA Extended in Nagaland, AP: केंद्र ने नागालैंड, अरुणाचल के कुछ हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ाया अफस्पा; जानें क्या है यह कानून

NIA की टीम सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर तलाशी ले रही है. वहीं, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि विदेशों में रहने वाले खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं. इसी चेन को खत्म करने के लिए NIA की कार्रवाई चल रही है.

NIA जांच में खालिस्तान- ISI और गैंगस्टर से जुड़े कई इनपुट्स इकट्ठे किए हैं. अभी तक गिरफ्तार हुए गैंगस्टर और खालिस्तानियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर -खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल विदेशी धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है

हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर को कनाडाई नागरिक बताते हुए उसकी हत्या में भारत के एजेंट्स का हाथ बताया था. इसके बाद कनाडा ने भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. वहीं, भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताया. साथ ही जवाबी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली में कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा पर भी रोक लगा दी है.