Madhya Pradesh: पत्नी की धमकी का हवाला देकर शादी शामिल होने के लिए छुट्टी मांगना Bhopal Traffic Police को पड़ा महंगा, अफसरों ने किया लाइन अटैच
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने छुट्टी मांगने का निकाला अनोखा तरीका (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) को बीबी की धमकी का हवाला देते हुए साले की शादी के लिए छुट्टी (Leave) मांगना महंगा पड़ गया. अफसरों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है. मामला भोपाल के यातायात (Bhopal Traffic Cop) थाने से जुड़ा हुआ है. यहां दिलीप अहिरवार आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और उसने साले की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था, मगर इसमें उसने अनोखा तरीका अपनाया और यहां तक लिखा कि अगर वह साले की शादी (Borther-in-Laws Wedding) में नहीं गया तो पत्नी ने परिणाम अच्छे न होने की धमकी दी है.

इस आवेदन में दिलीप ने लिखा था कि पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नही हेागा. दिलीप का यह आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

देखें ट्वीट-

दिलीप ने 11 दिसंबर से पांच दिन की छुट्टी मांगी थी. दिलीप को छुट्टी तो नहीं मिली मगर पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने उसे लाइन हाजिर जरुर कर दिया. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी मेंबर गिरफ्तार

अधिकारियों का कहना है कि दिलीप पहले ही 90 से ज्यादा दिन की छुट्टी ले चुका है और दूसरे कर्मचारी भी छुट्टी चाहते हैं. ऐसे में एक ही कर्मचारी को बार-बार छुटिटयां नहीं दी जा सकती.