भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) को बीबी की धमकी का हवाला देते हुए साले की शादी के लिए छुट्टी (Leave) मांगना महंगा पड़ गया. अफसरों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है. मामला भोपाल के यातायात (Bhopal Traffic Cop) थाने से जुड़ा हुआ है. यहां दिलीप अहिरवार आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और उसने साले की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था, मगर इसमें उसने अनोखा तरीका अपनाया और यहां तक लिखा कि अगर वह साले की शादी (Borther-in-Laws Wedding) में नहीं गया तो पत्नी ने परिणाम अच्छे न होने की धमकी दी है.
इस आवेदन में दिलीप ने लिखा था कि पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नही हेागा. दिलीप का यह आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें ट्वीट-
Cop applies for leave for wedding of his brother in law. Requests that it must be granted because his wife has made it clear that if he doesn't go, repercussions wouldn't be good.
I am hearing that @MPPoliceOnline is taking action against him now. Please don't Bhopal Police 👮 pic.twitter.com/ncfAHRfvNS
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 10, 2020
दिलीप ने 11 दिसंबर से पांच दिन की छुट्टी मांगी थी. दिलीप को छुट्टी तो नहीं मिली मगर पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने उसे लाइन हाजिर जरुर कर दिया. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी मेंबर गिरफ्तार
अधिकारियों का कहना है कि दिलीप पहले ही 90 से ज्यादा दिन की छुट्टी ले चुका है और दूसरे कर्मचारी भी छुट्टी चाहते हैं. ऐसे में एक ही कर्मचारी को बार-बार छुटिटयां नहीं दी जा सकती.