भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (Photo Credits ANI)
राजस्थान के भीलवाड़ा स्टेशन पर जल्दबाजी में नीचे उतारते समय एक युवक की जान जाते-जाते बची. बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही भीलवाड़ा स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रूकती. इससे पहले ही एक युवक ट्रेन से जल्दबाजी में उतरने की कोशिश करने लगा. इस बीच वह असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म के बीच लटक गया. अच्छी बात रही कि स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने समय रहते युवक को बचा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी देखा जा रहा हिया युवक ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म के बीच लटक गया.
Video:
राजस्थान : भीलवाड़ा में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बचाई युवक की जान
◆ युवक चाय लेने की जल्दबाजी में था, वह असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म के बीच लटक गया pic.twitter.com/A3zkkkAfDf
— News24 (@news24tvchannel) January 2, 2023










QuickLY