Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में न्याय यात्रा राहुल गांधी की मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एंट्री
Rahul Gandhi (Credit- ANI)

वाराणसी, 17 फरवरी : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दूसरे दिन यूपी में अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत की. यात्रा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एंट्री कर गई है. राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई. राहुल गांधी सुबह तकरीबन 9:45 बजे चंदौली से निकले. उनकी यात्रा वाराणसी पहुंच चुकी है. वह गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित करेंगे. आराजी लाइन के गांव कुरौना में लंच करेंगे.

राहुल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता हैं. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का असर पूरे देश में होगा. यात्रा में लोग अपने आप जुड़ रहे हैं. यात्रा को शुरू हुए 35 दिन हो चुके हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें वीडियो

सियासी जानकारों ने बताया कि गोदौलिया से रथयात्रा रूट पर पहली बार कोई कांग्रेस नेता राजनीतिक यात्रा करेगा. पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत किसी भी नेता ने बनारस में इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है.

उधर,अमेठी, रायबरेली व लखनऊ के मार्ग पर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यात्रा कानपुर में 21 फरवरी को रुकेगी. इसके बाद 24 फरवरी को यात्रा मुरादाबाद से फिर शुरू होगी और अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होकर राजस्थान जाएगी.