भोपाल, 5 मार्च : अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में मंगलवार को चौथा दिन है. ब्यावरा से शाजापुर पहुंची यात्रा के सामने लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए.
राहुल गांधी को इन लोगों ने आलू भी दिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है और मंगलवार को उसका चौथा दिन है. चौथे दिन यात्रा ब्यावरा से शाजापुर पहुंची. वे अपने वाहन से जब आगे बढ़ रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए. यह भी पढ़ें : Tejashwi Yadav on A Raja Controversy: ये उनका निजी बयान है… ए राजा की विवादित टिप्पणी से तेजस्वी यादव ने किया किनारा
नारे सुनकर राहुल गांधी ने अपना वाहन रुकवाया. वाहन रुकने के बाद राहुल गांधी उतरे और उन लोगों के करीब पहुंच गए जो मोदी-मोदी तऔर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इन लोगों ने राहुल गांधी को आलू भी सौंपे. उसके बाद राहुल गांधी आगे बढ़ गए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना जिले से मध्य प्रदेश पहुंची था और यह यात्रा छह मार्च तक प्रदेश में रहेगी.