पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 18 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है. व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और शहरों से समर्थन देने की अपील की. बता दें कि पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके साथ ही कई जवान बुरी तरह घायल हो गए थे.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने प्रेस को जारी किए गए एक बयान में कहा कि इस हमले को लेकर व्यापारियों और नागरिकों में बहुत आक्रोश है. CAIT ने 18 फरवरी को 'भारत व्यापार बंद' का निर्णय लिया है. उस दिन कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी. राष्ट्र और शहीदों के परिवारों के साथ व्यापारियों की एकजुटता दिखाने के लिए बंद का आयोजन किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: मोदी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, अब सभी पाकिस्तानी सामानों पर लगेगा 200 फीसदी सीमा शुल्क
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शहीद जवानों की स्मृति में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करने की भी मांग की है. CAIT की तरफ से इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है.