Bharat Bandh: भारत बंद के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि कानूनों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ मंगलवार को देशभर के किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. देश के कई राज्यों में सुबह से बंद का असर दिख रहा है. किसानों द्वारे बुलाए गए बंद को देश के सभी विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है. किसानों की मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात करेने उनके आवास पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा होगी.

इससे पहले हरियाणा के सीएम ने ट्वीट के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम खट्टर ने कहा, "बीजेपी ने जब भी किसान हित में काम किए हैं, विपक्ष ने अलग राग अलापा है." एक अन्य ट्वीट में सीएम खट्टर ने लिखा था, "हरियाणा सरकार किसानों की समृद्धि व खुशहाली के लिए है वचनबद्ध." Bharat Bandh: भारत बंद का ताजा हाल, कहीं रुकी रेल तो कहीं सड़कें हुई ब्लॉक- देखें तस्वीरें.

ANI अपडेट:

देश के कई हिस्सों में भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है. प्रदर्शनकारियों ने यातायात को बंद किया है. कई जगह रेल रोकी गई और सड़कों को भी ब्लॉक किया गया है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी किसानों से चोरी करना बंद करो.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भारत बंद को समर्थन करते हुए ट्वीट किया, "किसानों का साथ देने के लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नजरबंद एवं गिरफ्तार किया जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड में बैठे किसानों के लिए खेती, किसानी एमएसपी बचाने के लिए ये "करो या मरो" की लड़ाई है. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आखिरी दम तक किसानों के साथ है.