Bengaluru Student Kidnapping And Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रहे 13 साल के एक छात्र का अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने लड़के के परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि लड़के के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है, उन्होंने गुस्से में लड़के को पीट-पीटकर मार डाला.
क्या है पूरा मामला?
मृतक लड़के का नाम निश्चित ए. था, जो आठवीं कक्षा का छात्र था और अरेकेरे इलाके की वैश्य बैंक कॉलोनी में रहता था. उसके पिता कॉलेज में लेक्चरर हैं और मां एक टेक कंपनी में काम करती हैं.
निश्चित हर दिन शाम 5 बजे ट्यूशन जाता था और 7:30 बजे तक घर लौट आता था. बुधवार को जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिवार वाले परेशान हो गए. उन्होंने उसके रास्ते में खोजबीन की तो घर के पास एक पार्क में उसकी साइकिल मिली. इसके बाद उन्होंने हुलिमavu पुलिस स्टेशन में रात करीब 10:30 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
Bengaluru, Karnataka | A minor, resident of the Shantiniketan block of the Arakere area, was allegedly abducted and murdered near Bannerghatta yesterday. The kidnappers allegedly demanded a ransom of Rs 5 lakhs. When the kidnapper received information that the parents of the…
— ANI (@ANI) August 1, 2025
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद, गुरुवार को तड़के करीब 1 बजे, लड़के के माता-पिता के पास एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए निश्चित को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की.
पुलिस का अनुमान है कि अपहरणकर्ताओं को यह पता चल गया था कि परिवार पुलिस के पास जा चुका है, जिस वजह से वे घबरा गए और उन्होंने लड़के की हत्या कर दी. गुरुवार को निश्चित का अधजला शव उसके घर से करीब 8 किलोमीटर दूर, बन्नेरघट्टा के पास कग्गलीपुर रोड पर एक सुनसान इलाके से बरामद हुआ.
बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी सीके बाबा ने बताया है कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.













QuickLY