बेंगलुरु: सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु, 3 दिसंबर: बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है और उनसे 1,000 लाइसर्जिक एसिड डायथेलामाइड (एलएसडी) ब्लॉट्स जब्त किए हैं. इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान शहर के बनशंकरी लेआउट निवासी राहुल (26) और दर्शन (22) के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि ये आरोपी पोलैंड से डार्कनेट के माध्यम से इन एलएसडी ब्लॉटों की खरीद करते थे.

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), संदीप पाटिल ने कहा, "ये दिखने में साधारण रंग के कागज जैसे हो सकते हैं, लेकिन ये एलएसडी स्ट्रिप्स अत्यधिक नशे वाले होते हैं."' उन्होंने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर विरुपक्ष के नेतृत्व में सीसीबी एंटी-नारकोटिक्स विंग ने डार्कनेट के माध्यम से की गई इस दवा खरीद का पता लगाया.

यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया, बेंगलुरु बॉरिंग और लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज अनुसंधान संस्थान का नाम

इसके बाद सीसीबी पुलिस ने कंप्यूटर प्रोग्रामर श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी को भी इस सिलसिले में हिरासत में ले लिया है. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि एक अन्य आरोपी श्रीकी को अन्य ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे भी 13 दिनों के लिए फिर से पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, क्योंकि इस मामले में भी उसने इन दो आरोपियों को डार्कनेट के माध्यम से ड्रग्स की खरीद में मदद की थी.