बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस (Central Crime Branch Police) ने गुरुवार को कॉलेज के स्टूडेंट्स और लेक्चरर के फोटो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने के आरोप में दो Techies को गिफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक का नाम अजय थानीचलम (Ajay Thanikachalam) और दूसरे का नाम विकास रघोत्तम (Vikas Raghotham) हैं. दोनों में पहले आरोपी अजय थानीचलम को बेंगलुरु के सीवी रमन नगर और दूसरे आरोपी विकास को राजायनगर से गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल (Sandeep Patil) के अनुसार ये दोनों आरोपी स्टूडेंट्स और लेक्चरर के फोटो को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम से चुरा कर पोर्न साइट्स पर अपलोड कर देते थे. शिकायत मिलने के बाद इनके खिलाफ जांच शुरू की गई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. पाटिल के अनुसार इन दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और नारकोटिक्स (CEN) पुलिस स्टेशनों अलग-अलग स्थनों पर सात शिकायतें दर्ज थी. यह भी पढ़े: बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पोर्न साइट्स पर रोक लगाने की मांग की
मीडिया के बातचीत में पाटिल ने कहा की इन आरोपियों ने करीब तीस फोटो को पोर्न साइट्स पर अपलोड किया था. शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने पोर्न वेबसाइटों को एक ईमेल भेज सभी फोटो को डिलीट करवाया. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने इनके पास से पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया है. जिनकी जांच की जा रही है.