अम्फान तूफान का कहर: पश्चिम बंगाल सरकार ने मांगी सेना की मदद, अब तक 86 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही के बाद सरकार ने आवश्यक बुनियादी सेवाओं की तुरंत बहाली के लिए 24×7 आधार पर पूरी शक्ति के साथ काम में लगी है. पश्चिम बंगाल गृह विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा के बाद जीवन को सामन्य बनाने के लिए सेना को सहयोग के लिए बुलाया गया है. इसके साथ ही NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं. अम्फान से हुई तबाही में राज्य के बड़े हिस्से में कई लोग बेघर हो गए हैं. यहां इस तूफान से बहुत सी चीजें प्रभावित हुई है, जिनमें बिजली, इंटरनेट कनेक्शन और संचार के अन्य साधन शामिल हैं. कई जगहों पर बिजली की सेवाएं बंद है तो कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. अब राज्य की सरकार सेना की मदद से जल्दी से जल्दी हालात को सामन्य करने की कोशिशों में जुट गई है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान (Amphan) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. वहीं जरूरी सुविधाओं के न मिलने पर कोलकाता में लोगों की नाराजगी भी राज्य सरकार को झेलनी पड़ रही है. कोलकाता में नाराज लोगों ने तीन दिन बाद भी स्थिति सामान्य कर पाने नाराज नजर आए. उन्होंने प्रशासन की विफलता के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किया.

ANI का ट्वीट:-

रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, राज्य के करीब 1.5 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं और चक्रवात के कारण 10 लाख से ज्यादा घर बर्बाद हो गए.कोलकाता के कुछ हिस्सों और उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में भले ही बिजली और मोबाइल सेवाएं बहाल कर ली गईं हैं लेकिन बिजली के खंभे उखड़ जाने और संचार लाइनें टूट जाने से अब भी कई इलाके अंधकार में डूबे हुए हैं. ( भाषा इनपुट)