Beirut Blast: बेरुत में हुए भीषण धमाके में नहीं गई किसी भी भारतीय की जान, विदेश मंत्रालय

लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में हुए दो भीषण धमाकों ने इस पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस भीषण मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. वहीं, करीब 5,000 लोग घायल हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमने लेबनान से नुकसान पर एक आकलन मांगा है, इसके आधार पर हम सहायता की प्रक्रिया तय करेंगे जो हम उन्हें देंगे. वहीं उन्होंने बताया की इस धमाके में किसी भारतीय को नुकसान पहुंची है. केवल 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बता दें बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. बता दें कि धमाके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने कहा है कि यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था. जिसने हंसते खेलते शहर को वीराने में तब्दील कर दिया.

MEA के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ( [फोटो क्रेडिट- ANI)

लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में हुए दो भीषण धमाकों ने इस पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस भीषण मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. वहीं, करीब 5,000 लोग घायल हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमने लेबनान से नुकसान पर एक आकलन मांगा है, इसके आधार पर हम सहायता की प्रक्रिया तय करेंगे जो हम उन्हें देंगे. वहीं उन्होंने बताया की इस धमाके में किसी भारतीय को नुकसान पहुंची है. केवल 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बता दें बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. बता दें कि धमाके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने कहा है कि यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था. जिसने हंसते खेलते शहर को वीराने में तब्दील कर दिया.

बता दें कि बेरूत के गवर्नर मरवान अबूद ने बुधवार को सऊदी अरब द्वारा संचालित टीवी स्टेशन अल-हदस को बताया है कि इस धमाके से लगभग 10 से 15 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख लोग बेघर हो गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद कई देश लेबनान की इस संकट के घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- लेबनान की राजधानी बेरुत में भीषण धमका, 10 लोगों की मौत, असमान में छाया लाल रंग का गुबार: देखें दहला देने वाला VIDEO

ANI का ट्वीट:- 

दरअसल आर्थिक संकट से जूझ रहे लेबनान को इस धमाके ने झकझोर कर रख दिया है. अब वह फिर से खड़ा होने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से मदद की उम्मीद कर रहा है. ( भाषा इनपुट)

Share Now

\