Bangladeshis Arrested in Delhi: पहचान छिपाने के लिए बने ट्रांसजेंडर, बातचीत के लिए किया IMO ऐप का इस्तेमाल; दिल्ली में पकड़े गए 5 अवैध बांग्लादेशी (Watch Video)
Photo- @lavelybakshi/X

Five Bangladeshis Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रह रहे थे और खुद को ट्रांसजेंडर बताकर पहचान छुपा रहे थे. डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट भीष्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शकीदुल, मोहम्मद दुलाल अख्तर उर्फ हजेरा, मोहम्मद माहिर उर्फ माही, मोहम्मद अमीरुल इस्लाम उर्फ मोनिका और सद्दाम हुसैन उर्फ रुबीना के रूप में हुई है.

ये भी पढें: दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

कब्जे से 7 मोबाइल फोन बरामद

पूछताछ में इन सभी ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश से एजेंटों की मदद से अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. भारत आने के बाद इन्होंने ट्रेनों के जरिए दिल्ली पहुंचकर यहां ठिकाना बना लिया. गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. दिलचस्प बात यह रही कि इन सभी ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए मामूली सर्जरी और हार्मोनल इंजेक्शन का सहारा लिया था, ताकि वे ट्रांसजेंडर के रूप में खुद को पेश कर सकें और किसी को शक न हो.

ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवार वालों से बातचीत करने के लिए प्रतिबंधित IMO ऐप का इस्तेमाल करते थे.

जांच में जुटी एजेंसियां

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके तार किसी संगठित गिरोह या आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.

फिलहाल, इन सभी पर विदेशी अधिनियम और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.