जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को एक ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी (बीडीसी) के अध्यक्ष को कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा कथित तौर पर हस्ताक्षर किए गए एक फर्जी मूवमेंट पास लेकर घूमने पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि बीडीसी पठान के अध्यक्ष अब्दुल कयूम भट को रोका गया, जब वह प्रतिबंधों के दौरान फर्जी मूवमेंट पास लेकर घूम रहे थे. बीडीसी अध्यक्ष ने अपने पास पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर भी करवाया था.
बीडीसी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह फर्जी पास लेकर घूम रहे हैं.
ब्लॉकों में राष्ट्रीय फ्लैगशिप कार्यक्रमों की सभी विकास निधि बीडीसी अध्यक्ष के निर्देशन के तहत ही खर्च किए जाते हैं, क्योंकि वह पंचायत सशक्तीकरण नीति के तहत जमीनी स्तर पर एक निर्वाचित प्रतिनिधि होता है.