42 Bells Dispatched From Tamil Nadu To Ayodhya: रामभक्तों के आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर शीघ्र ही रामलला के पावन चरणों को स्पर्श करने को आतुर है. आगामी 22 जनवरी, 2024 को धर्म की नगरी अयोध्या इतिहास रचने को तैयार है, जब रामलला अपने मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे.
इसी पवित्र संकल्प को मूर्त रूप देते हुए तमिलनाडु से राम मंदिर के लिए 42 घंटे लाए जा रहे हैं. ये घंटे जय श्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है. ये घंटियां 2 से 2.5 टन तक की वजनी है, जो मंदिर परिसर में अपने कर्णप्रिय स्वर से श्रीराम के दर्शन कर रहे भक्तों का मन मोह लेंगी. Ayodhya Railway Station: वर्ल्ड क्लास अयोध्या रेलवे स्टेशन 31 दिसंबर तक हो जाएगा तैयार! वीडियो में देखें इसकी गजब की भव्यता
घंटियों को विदाई देने के लिए भव्य समारोह का आयोजन हुआ. मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद इन घंटियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया. भक्तों का मानना है कि ये घंटियां न केवल मंदिर को सुशोभित करेंगी, बल्कि रामलला के आगमन के साथ ही संपूर्ण अयोध्या को पवित्र बनाएंगी.
Batch of 42 Bells dispatched from Tamil Nadu to Ayodhya Ram Mandir with chants of Jai Shree Ram. The bigger ones weigh 2 to 2.5 tons each pic.twitter.com/nvMiRTFkRe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 24, 2023
आपको बता दें कि देश-विदेश के रामभक्त इस पावन क्षण के साक्षी बनने को उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 22 जनवरी को भव्य समारोह के साथ राम मंदिर का लोकार्पण होगा. तत्पश्चात् 26 जनवरी से भक्त गण मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे. धर्म की इस विजय से देश-विदेश में बसे रामभक्तों में अभूतपूर्व हर्ष व्याप्त है. हर कोई इस दिव्य अवसर पर अयोध्या में उपस्थित होकर इतिहास के इस स्वर्णिम अध्याय का साक्षी बनने की अभिलाषा रखता है.
Pictures taken this morning at Shri Ram Janmabhoomi Mandir site.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में आज प्रातः काल लिए गए चित्र pic.twitter.com/MOaDIiS91Y— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 24, 2023
सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश है कि अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए. पूरी अयोध्या राममय हो. स्थानीय मठ-मंदिरों की भव्यता देखते बने. पूरे शहर में भव्य तोरण द्वार तैयार कराए जाएं.