Akola Shocker: डेटिंग एप से हुई मुलाक़ात, मिलने जाने पर 4 लोगों ने बैंक ऑफिसर का रेप कर बनाया वीडियो, अकोला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महाराष्ट्र के अकोला में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है.जहांपर एक गे बैंक अधिकारी के साथ गैंगरेप किया गया और इसका वीडियो बनाया गया और फिर अधिकारी को ब्लैकमेल किया गया.

अकोला, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के अकोला में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है.जहांपर एक गे बैंक अधिकारी के साथ गैंगरेप किया गया और इसका वीडियो बनाया गया और फिर अधिकारी को ब्लैकमेल किया गया. बैंक अधिकारी को 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' के जरिए फंसा कर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया गया. आरोपी पहले पीड़ित से दोस्ती कर उसे सुनसान जगह पर बुलाते हैं, फिर उसके साथ जबरदस्ती करते हैं और वीडियो बनाकर पैसों की मांग करते हैं.पीड़ित अधिकारी की शिकायत के अनुसार, उसकी एक युवक से ऐप पर बातचीत शुरू हुई थी. 14 जून को आरोपी ने मिलने के लिए बुलाया.। पीड़ित जब हिंगणा फाटे के पास पहुंचा, तो उसे मनीष नाईक नामक युवक मिला.

इसके बाद दोनों कार से एक सुनसान नदी किनारे पहुंचे. वहीं, मनीष ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर अपने तीन साथियों को भी बुला लिया, जिन्होंने मिलकर पीड़ित पर अत्याचार किया.ये भी पढ़े:Akola Shocker: कौलखेड़ इलाके में प्राइवेट स्कूल के असिस्टेंट टीचर ने 10 नाबालिग छात्राओं का किया यौन शोषण, गिरफ्तार

वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग

चारों आरोपियों ने इस पूरे अत्याचार का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की प्रक्रिया, जिसमें पहले 30,000 और फिर किस्तों में कुल 79,300 रुपये वसूल लिए गए.खदान पुलिस स्टेशन के निरीक्षक मनोज केदार ने जानकारी दी कि पीड़ित की मदद से जाल बिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पास सिर्फ मोबाइल नंबर था, इसलिए पीड़ित ने आरोपियों से फिर मिलने का नाटक किया, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ सकी. बाकी दो आरोपी अब भी फरार हैं.पुलिस के अनुसार, आरोपी मनीष के पास विशेष इंजेक्शन थे, जिनका उपयोग पीड़ितों को उत्तेजित करने के लिए किया जाता था.

इसके बाद उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता और ब्लैकमेल किया जाता.पुलिस का मानना है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. उन्होंने अन्य संभावित पीड़ितों से सामने आने की अपील की है, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके.

 

Share Now

\