Bank Holidays In September 2020: सितंबर महीने में पड़ रही हैं कई छुट्टियां, देखें RBI द्वारा जारी राज्यवार बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Bank Holidays In September 2020: अगस्त 2020 का महीना खत्म होने को है और सितंबर 2020 (September 2020) की शुरुआत होने वाली है. अगस्त (August) की तरह सितंबर (September) महीने में भी कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. बता दें कि सितंबर का महीना पूरे देश में कई धार्मिक त्योहारों का जश्न मनाने जा रहा है, लेकिन इस महीने में मनाए जाने वाले सभी धार्मिक त्योहारों के लिए सार्वजनिक छुट्टियां (Public Holidays) नहीं होंगी. हालांकि इस महीने कई खास अवसरों के लिए बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) दिया गया है. इसी कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सितंबर महीने में पड़नेवाले सभी बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है.

आरबीआई (RBI) द्वारा घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अधिकांश राज्यों में 2 सितंबर, 17 सितंबर और 21 सितंबर को बैंक अवकाश रहेगा यानी इस दिन कोई बैंकिंग कार्य नहीं होगा. चलिए आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे की राज्यवार लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

सितंबर 2020 में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट-

पंग-ल्हबसोल / श्री नारायण गुरु जयंती 2 सितंबर 2020
महालया अमावस्या 17 सितंबर 2020
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 21 सितंबर 2020

सितंबर 2020 राज्यवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट 

शहर/राज्य तारीख बैंक हॉलिडे
अगरतला, त्रिपुरा 17 सितंबर 2020 महालया अमावस्या
बेंगलुरु, कर्नाटक 17 सितंबर 2020 महालया अमावस्या
गंगटोक, सिक्किम 2 सितंबर 2020 पैंग-ल्हबसोल
कोच्चि व तिरुवनंतपुरम, केरल 2 और 21 सितंबर 2020 श्री नारायण गुरु जयंती / श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
कोलकाता, पश्चिम बंगाल 17 सितंबर 2020 महालया अमावस्या

गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा जारी सार्वजनिक छुट्टियों की इस लिस्ट के अलावा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं बैंक द्वारा निर्दिष्ट किए जाने तक छुट्टियों पर भी काम करना जारी रखेंगी.