List of Bank Holidays in May 2019: मई माह में देश में कई दिनों तक रहेंगे बैंक बंद, देखें आपके राज्य में कितने दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

देश में मई (May) महीने की शुरुआत हो चुकी है. महीने का पहला दिन मजदूर दिवस के साथ शुरू हुआ, जिसके वजह से आज देश के कई राज्यों में बैंकों का कामकाज ठप्प रहा. बता दें कि इस महीनें ऐसे कई दिन आ रहें हैं जिनके दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा. ऐसे में ग्राहकों को पैसे के लेन देन में समस्या आ सकती हैं. ऐसे में समय रहते हुए ग्राहक अपने काम को पहले ही निपटा लें.

आज यानि 1 मई को मजदूर दिवस है जिसके उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 1 के बाद 5 मई को रविवार, 6 मई को जिन राज्यों में चुनाव हैं, उन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे वहीं 7 मई को बसावा जयंती के उपलक्ष्य में कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- RBI को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी चेतावनी, कहा- बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर्स की लिस्ट सार्वजनिक की जाए

9 मई को रबिंद्रनाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात समेत हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 9 मई के बाद 11 और 12 मई को मई महीनें का दूसरा शनिवार और रविवार है इसलिए इस दिन भी बंद रहेंगे.

16 मई को सिक्किम के राज्य दिवस के मौके पर राज्य में बैंक बंद रहेंगे. 18 और 19 मई को क्रमश: बुद्ध पूर्णिमा और रविवार है, बुद्ध पूर्णिमा की उपलक्ष्य में देश के कई राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं.

वहीं 25 मई और 26 मई को महीने के चौथे शनिवार और रविवार के वजह से बैंक बंद रहेंगे. मई महीने का आखिरी छुट्टी 31 मई को जम्मू-कश्मीर में जमात उल विदा के मौके पर कश्मीर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.