अनोखी Love Story! प्रेमी से शादी करने के लिए बांग्लादेश से तैरकर भारत आई 22 वर्षीय प्रेमिका, अब हुआ ये हाल
बांग्लादेशी लड़की (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: एक 22 वर्षीय बांग्लादेशी युवती (Bangladeshi Woman) केवल इसलिए सीमा पार तैरकर भारत आ गई, जिससे वह पश्चिम बंगाल में रहने वाले अपने प्रेमी से शादी कर सके. हालांकि पुलिस ने उसे अवैध तरीके से देश में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती ने पहले सुंदरबन (Sunderbans) के खतरनाक जंगलों को पार किया और फिर एक घंटे तक तैरकर भारत में प्रवेश किया. 84 साल की प्रेमिका को लेकर अस्पताला से भागा 80 साल का बुजुर्ग, पुलिस ने पकड़ा तो बता दी दिल की बात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमिका की पहचान बांग्लादेश की रहने वाली कृष्णा मंडल (Krishna Mandal) के तौर पर हुई है. उसे भारत में रहने वाले अभिक मंडल (Abhik Mandal) से प्यार हो गया था. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. चूंकि कृष्णा के पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए उसने अवैध रूप से सीमा पार कर अभिक से शादी करने का विकल्प चुना.

हालांकि वह इसमें सफल भी हो गई और कुछ दिन पहले अभिक से शादी कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरबन में प्रवेश किया, जहां रॉयल बंगाल टाइगर्स (Royal Bengal Tigers) बड़े पैमाने पर मौजूद है. फिर वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नदी में लगभग एक घंटे तक तैरती रही.

चार दिन पहले कृष्णा ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी कर साथ जीने मरने तक की कसमें खा ली. हालांकि, उसे सोमवार को अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि कृष्णा को बांग्लादेश उच्चायोग को सौंपा जा सकता है.

इस साल की शुरुआत में एक बांग्लादेशी किशोर इमान हुसैन भारत से पसंदीदा चॉकलेट खरीदने के लिए सीमा पार तैर कर आया था. उसे स्थानीय पुलिस ने बाद में अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.