Bangalore: बेंगलुरु में सार्वजनिक स्थान पर युवती का यौन शोषण, मारपीट भी की
बेंगलुरु शहर के अशोकनगर पुलिस थाने की सीमा से लगे लैंगफोर्ड रोड पर 22 वर्षीय बीपीओ महिला कर्मचारी के यौन शोषण और मारपीट का मामला सामने आया है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बेंगलुरु, 14 सितम्बर : बेंगलुरु (Bangalore) शहर के अशोकनगर पुलिस थाने की सीमा से लगे लैंगफोर्ड रोड पर 22 वर्षीय बीपीओ महिला कर्मचारी के यौन शोषण और मारपीट का मामला सामने आया है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक युवती लैंगफोर्ड रोड के पास फुटपाथ पर चल रही थी तभी पीछे से आए आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ और फिर मारपीट की.
इससे पहले कि लोग इकट्ठा होते, आरोपी वहां से फरार हो गया. घटना 12 सितंबर की सुबह की है. आरोपी अचानक पीछे से आया और उसके हमला करने से पहले बीपीओ कर्मचारी अलार्म नहीं बजा सकी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने 470 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चूंकि, गाली देने वाले ने पीड़िता के साथ मारपीट की है, इसलिए पुलिस निजी दुश्मनी के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज कर आरोपी व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.