Bangalore Shocker: पुलिस ने कर्नाटक के मैसूरु जिले से 70 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी बहू की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हारोहल्ली गांव निवासी घंटैया अपनी बहू के नौकरी करने से परेशान था। कविता (पीड़िता) एक निजी कॉलेज में अटेंडेंट की नौकरी करती थी ,क्योंकि उसके पति की आय पर्याप्त नहीं थी.
मृतका की शादी को 15 साल हुए थे। पुुुलिस के अनुसार, आरोपी घंटैया को अपनी बहू कविता का बाहर जाना पसंद नहीं था। अक्सर उससे काम को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. आरोपी ससुर ने बहु के चरित्र पर संदेह करते हुए गुरुवार शाम उस पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Bengaluru Shocker: वीकेंड ट्रिप पर गए बेंगलुरु के चार युवक झील में डूबे, मिले शव
आरोपी को वरुणा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।