बेंगलुरू, 11 अक्टूबर : बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से मंगलवार को कर्नाटक के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों तक 20 जिलों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी. येलो अलर्ट के तहत जिले कालाबुरागी, यादगिरी, रायचूर, कोप्पल, गडग, बेलगावी, बल्लारी, चित्रदुर्ग, चिक्कमगलुरु और चिक्काबल्लापुर हैं. हालांकि, राज्य के तटीय क्षेत्र के लिए ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौसम कुछ और दिनों तक बना रहेगा. वेदरमैन ने बुधवार को उत्तरी जिलों कालाबुरागी, यादगिरी, रायचूर, कोप्पला, गडग, बेलगावी में बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, दक्षिणी जिलों तुमकुरु, कोलार, चिक्कबल्लापुर और बेंगलुरु ग्रामीण में भारी बारिश होने वाली है. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदा-बांदी के साथ आज छाए रहेंगे बादल, जानें मुंबई-चेन्नई में क्या रहेगा हाल
चिक्कमगलुरु, मैसूर, चामराजनगर, हासन, कोडागु, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग और दावणगेरे जिलों में भी मंगलवार को भारी बारिश होगी. अधिकारियों को सतर्क रहने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.