Uttar pradesh: ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र करने पर लगाई जाएगी पाबंदी, लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर योगी सरकार ले सकती है फैसला
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जल्द ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सफ़र करने पर यात्री परिवहन करने पर पाबंदी लगा सकती है. ये निर्णय पिछले कुछ दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के एक्सीडेंट के कारण लिए जाने की जानकारी के कारण लिया गया है.
Uttar pradesh: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जल्द ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सफ़र करने पर यात्री परिवहन करने पर पाबंदी लगा सकती है. ये निर्णय पिछले कुछ दिनों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों के एक्सीडेंट के कारण लिए जाने की जानकारी के कारण लिया गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र करने के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, 4 अक्टूबर को भी एक हादसा हुआ था.
जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये घटना मिर्जापुर में हुई थी, जब लोग वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे. इसके बाद कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र के दौरान हादसे के शिकार हुए है. ये भी पढ़े:UP Tractor-Trolley Tragedy: यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 15 लोगों की मौत, वीडियो में देखें भयावह मंजर
इसको लेकर उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही यात्री परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की तरीकों पर चर्चा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग ली जाएगी. उन्होंने कहा की ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलानी होगी, क्योंकि लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सफ़र को प्राथमिकता देते है. क्योकि ये सस्ता होता है. उन्होंने कहा की नियमों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लोगों को यात्रा या फिर निजी यात्रा करने की अनुमति नहीं है.
उन्होंने कहा की व्यवसायिक या फिर कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन नियमों का हमेशा उल्लंघन किया जाता है. इसको लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाएंगे. फरवरी में भी उत्तरप्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार 15 लोगों की जान गई थी.