बेंगलुरु: देश की शीर्ष कोर्ट शनिवार को 134 वर्षीय पुराने अयोध्या भूमि विवाद (Ayodhya Land Dispute) पर फैसला सुनाने वाला है. इसके मद्देनजर देशभर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पहले देश की टेक सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए गए हैं. बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने मुताबिक बताया कि अर्धसैनिक बल और त्वरित कार्यवाही बल को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. साथ ही सभी अधिकारियों को तैनात किया गया है. अर्धसैनिक बलों और त्वरित कार्यवाही बल भी मुस्तैद है. अयोध्या मामला: SC की 5 जजों की बेंच आज 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर पैनी नजर- देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Bengaluru police commissioner,Bhaskar Rao: We've made necessary deployments. Sec 144 CrPC (prohibits assembly of more than 4 people in an area)imposed in Bangalore from 7 am-12 midnight. Social media will be strictly monitored. Liquor shops will remain closed tomorrow. #Karnataka pic.twitter.com/2lgJYIANW1
— ANI (@ANI) November 8, 2019
बेंगलुरू में सुबह 7 बजे से 12 बजे के बीच धारा 144 लगाई गई है. शराब की दुकानें कल बंद रहेंगी. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सद्भावना का संदेश देने के लिए अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत की गयी और दोनों ने न्यायाल के निर्णय का सम्मान करने की बात स्वीकार की.