गुवाहाटी, 17 फरवरी असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को बदनाम करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने बुधवार को चार पत्रकारों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चार पत्रकारों में एक महिला पत्रकार भी शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने ‘‘गलत मंशा’’ से मंत्री और उनकी बेटी की एक तस्वीर साझा की थी.
मंत्री की पत्नी ने पोक्सो कानून के तहत यहां दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद गुवाहाटी नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. यह भी पढ़े: बीजेपी ने 4 चुनावी राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को असम, किशन रेड्डी को तमिलनाडु का मिला जिम्मा
गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पीटीआई - को बताया कि स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘प्रतिबिंब लाइव’ के प्रधान संपादक तौफीकुद्दीन अहमद और समाचार संपादक आसिफ इकबाल हुसैन को “साजिश” की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारियों नजमुल हुसैन और नुरुल हुसैन को हिरासत में लिया गया है।