Sambhal News: भगवा गमछा पहनकर जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश! आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद के बाहर आज एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, एक युवक भगवा पटका पहने और माथे पर तिलक लगाए मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश की.
Sambhal News: यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद के बाहर आज एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, एक युवक भगवा पटका पहने और माथे पर तिलक लगाए मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश की, जिसे देखकर नमाज के लिए आ रहे लोग भड़क गए. लोगों ने युवक को घेरकर पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले गई.
ASP संभल श्रीश चंद्र ने बताया, "जामा मस्जिद के पास के इलाके का रहने वाला एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति वहां से आम रास्ते से गुजर रहा था, उसे रोका गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
भगवा गमछा पहनकर जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश!
"
आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
शराब के नशे में था आरोपी
जानकारी के अनुसार, युवक शराब के नशे में था और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है. इस घटना के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी. गौरतलब है कि 24 नवंबर को भी मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क चुकी है, तब से इलाके का माहौल संवेदनशील बना हुआ है.