Rae Bareilly Train Derail: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर रख कर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश हुई है. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार, घटना रविवार की शाम लगभग 7:55 बजे की है, जब एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर फरार हो गया. गनीमत रही की रायबरेली से रघुराजपुर की तरफ जा रही शटल ट्रेन संख्या 05251 की स्पीड कम थी, वरना मिट्टी के ढेर की वजह से ट्रेन पटरी से उतर सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोका और रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस डंपर ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है.
ये भी पढें: Kanpur Train Derail: कानपुर में ट्रेन डिरेल करने की साजिश, पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार को घेरा
यूपी के रायबरेली में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश?
UP में टला रेल हादसा
रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर भाग गया अज्ञात डंपर
खीरों थाना क्षेत्र के रघुराजपुर रेलवे क्रासिंग की घटना
शटल ट्रेन नंबर 04251 के ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
#railwaytrack #raebareli #UttarPradsh pic.twitter.com/tdB6ohsCO8
— ANURAAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) October 7, 2024
हालांकि, ऐसे पहली बार नहीं हो रहा है जब रेलवे ट्रैक पर ऐसी संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हों. हाल ही में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल पड़ी मिली थी. साइकिल ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ मीटर तक घिसटती चली गई थी, लेकिन लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
इन घटनाओं ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन अब इस बात की जांच में जुट गया है कि आखिर इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है और क्या यह महज संयोग है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है?