
गंजम, ओड़िशा: ओड़िशा जिले के गंजम जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर गौ तस्करी के आरोप में दो लोगों के अमानवीय मारपीट की गई. इस दौरान दोनों को लोगों ने घास खिलाई, दोनों को नाली का पानी पिलाया और जमकर पीटा.दोनों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाकर गांव के कुछ लोगों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से पीटा, घुटनों के बल चलने, घास खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही इनके आधे बाल भी मुंडवाए गए. दोनों के मुंह में घास डालकर कई दूर तक इन्हें जानवरों की तरह घुटने के बल चलवाया गया.
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी इसका विरोध हो रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:ओडिशा में हैवानियत! शादी से 2 नाबालिग लड़कियों का किया अपहरण, 4 लोगों ने किया गैंग-रेप
दो लोगों के साथ बर्बरता
ओडिशा के गंजाम जिले में गोरक्षकों ने गोतस्करी के शक में 2 दलित युवकों को बुरी तरह पीटा गया। उनका आधा सिर मुंडवा दिया, घुटने के बल रेंगवाया, घास खिलाई, नाली का पानी पिलाया।
ये दोनों शख्स 2 गाय और 1 बछड़ा लेकर अपने गांव जा रहे थे। पुलिस ने अब तक 9 लोग कस्टडी में लिए।
SP ने कहा–… pic.twitter.com/TddfTVzDOl
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 24, 2025
बालों का आधा हिस्सा मुंडवाया
इस घटना को कथित तौर पर गांव की एक 'कंगारू अदालत' में अंजाम दिया गया, जो सड़क पर ही बिठाई गई थी. आरोपियों ने दोनों युवकों का आधा सिर मुंडवा दिया और उन्हें करीब दो किलोमीटर तक घुटनों के बल खींचते हुए खारीगुमा से जहादा तक ले गए.
पीड़ितो का आरोप
जांच में सामने आया है कि दोनों युवक हरिपुर गांव से अपनी शादी के लिए दहेज में देने के उद्देश्य से दो गायें और एक बछड़ा खरीदकर अपने गांव सिंगीपुर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें रोका गया और उन पर गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए धन की मांग की गई. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया.
पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर दोनों पीड़ित धाराकोट पुलिस थाने पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई.पीड़ितों को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और आगे की जांच जारी है.
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
इस पूरी घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, राज्य में आक्रोश फैल गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि 'बीजेपी शासित राज्यों में नफ़रत और भेदभाव की राजनीति के चलते ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.