प्रयाग, 6 जनवरी : जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और बसपा की वर्षो से चली आ रही अदावत का पटाक्षेप हो गया. उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने बेटे के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान अतीक की पत्नी ने कहा कि सरकार उनके पति, देवर के साथ मेरे पूरे परिवार व मिलने जुलने वालों को फर्जी केसों में मुकदमा दर्ज करके उत्पीड़न कर रही है.
प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शाइस्ता परवीन अपने पूरे दलबल के साथ पहुंची. मंच पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करने के बाद शाइस्ता परवीन ने कहा कि सरकार उनके पति, देवर के साथ मेरे पूरे परिवार व मिलने जुलने वालों को फर्जी केसों में मुकदमा दर्ज करके उत्पीड़न कर रही है. बुलडोजरों से घरों को जमींदोज किया जा रहा है. कहा कि मेरा परिवार व समाज हमेशा बसपा के साथ रहेगा. यह भी पढ़ें : Bihar Budget Session: बिहार बजट सत्र के बाद विपक्षी एकता के लिए देशव्यापी यात्रा कर सकते हैं नीतीश कुमार
पूर्व राज्यसभा सदस्य घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर शाइस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. साथ ही नगर निकाय चुनाव भी पार्टी इनके ही नेतृत्व में लड़ेगी. बसपा सरकार की खूबियों को बताते हुए कहा कि इस समय देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बड़े पैमाने पर दलित, मुसलमान, पिछड़ों और सर्वसमाज के कमजोर तबकों का घोर उत्पीड़न कर रही है.
उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालयों में सैकड़ों गुना फीस वृद्धि हो जाने से गरीब, असहाय व कमजोर समाज के बच्चों को दाखिला नहीं हो पा रहा है. दलित और अल्पसंख्यकों के घरों को सरकार चिन्हित करके बुलडोजर से जमींदोज करा रही है. पार्टी प्रमुख के चार बार के शासन काल में सभी समाज के साथ बराबरी से न्याय हुआ."