Assembly Election Results 2023: 'मोदी की गारंटी' का जादू चला, सनातन की हुई जीत- अमित मालवीय
Amit Malviya

नई दिल्ली, 3 दिसंबर : भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आईएएनएस से बात करते हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत के कारणों को गिनाते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जादू चल गया है और इन तीनों राज्यों में सनातन की जीत हुई है.

अमित मालवीय ने आईएएनएस से बात करते हुए आगे कहा कि भाजपा नेचुरल गवर्नेंस की पार्टी है. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एक कार्यकाल ही पूरा करने के बाद दोबारा नहीं जीत पाई, जबकि भाजपा मध्य प्रदेश में 20 साल के बाद भी जीती है और एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. यह भी पढ़ें : Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ख़ुशी से गदगद, हैदराबाद में किया रोड शो, देखें वीडियो

मालवीय ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है तो इसके विपरीत राहुल गांधी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हो गए हैं. जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है. तेलंगाना पर प्रतिक्रिया देते हुए मालवीय ने आगे कहा कि वहां जनता ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस के खिलाफ वोट किया है और यह कांग्रेस के पक्ष का वोट नहीं है.