Assembly Elections Results 2019: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज मतों की गणना शुरू कर दी गई है. यहां बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) अपनी जीत का दावा करती आ रही है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी सियासी मैदान में वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की है. अब तक के आ रहे रुझानों में ये बात सामने आ रही है कि बीजेपी यहां ज्यादातर क्षेत्रों में लीड कर रही है. ऐसे में बीजेपी (BJP) को नीतेजे घोषित होने से पहले ही जीत की बधाई मिल रही है.
देश, राजनीति और सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) को जीत की बधाई भी दे दी.
I Congratulate @Dev_Fadnavis @mlkhattar in advance for their victory with a huge margin in the #AssemblyElections2019. @narendramodi magic to continue. #LutyensMedia #UrbanNaxals #TukdeTukdeGang #AwardWapsigang #TheKhanmarketgang to hold condolence meeting today late eve.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 24, 2019
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates: ताजा रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 184 सीटों पर आगे
अशोक ने ट्विटर पर पीएम मोदी और देवेंद्र फड़णवीस को टैग करते हुए लिखा, "मैं देवेंद्र फड़णवीस को विधानसभा चुनाव 2019 में मिल रही भारी बहुमत के लिए एडवांस में जीत की बधाई दे देता हूं. नरेंद्र मोदी का जादू बरकार है. आज अर्बन नक्सल, टुकड़े टुकड़े गैंग, अवार्ड वापसी गंग श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेंगे."
आपको बता दें कि बीती रात से ही बीजेपी दफ्तार में जीत की जश्न को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी के मुंबई मुख्यालय में पहले से ही मिठाई और लड्डू बंटना शुरू हो गए हैं.