कर्ज माफी में असम का भी नाम जुड़ा, सरकार ने किया 600 करोड़ की किसान कर्ज माफी का ऐलान
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Photo Credits Facebook )

दिसपुर: किसान कर्ज माफ़ी को लेकर असम (Assam) से एक बड़ी खबर है. जहां पर राज्य सरकार (State  government) ने कर्ज माफ़ी को लेकर किसानों के हक में एक बड़ा फैसला लेते हुए  600 करोड़ की किसान कर्ज माफी का ऐलान किया है. सरकार के इस कदम से असम के तकरीबन 8 लाख किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार का यह फैसला एक तरह से असम के किसानों के लिए राहत भरी खबर कही जा रही है.

बता दें असम सरकार के इस फैसले के तहत राज्य के किसानों का अधिकतम 25 फीसदी तक का कर्ज माफ़ होगा. वहीं इसके पहले कांग्रेस पार्टी तीन प्रमुख राज्यों में मिली जीत के बाद मध्यप्रदेश में किसानों के दो लाख तो वहीं छतीसगढ़ में 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया. वही आज गुजरात सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 6 लाख 22 हजार परिवारों के बिजली के करीब 650 करोड बकाया बिल को माफ़ किया. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों की कर्जमाफी, सीएम बनते ही भूपेश बघेल ने लिए ये 3 बड़े फैसले

गौरतलब हो कि  कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ़ किया है. इन दोनों राज्यों में मध्य प्रदेश के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि राज्य में उनकी सरकार आती है. तो उनकी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ कर दिया जाएगा. जो कमलनाथ द्वारा सीएम पद का शपथ लेने के कुछ देर बाद ही राज्य के किसानों के दो लाख तक का कर्ज माफ कर अपने वादे को निभाया. वहीं छतीसगढ़ में भी किसानों को राज्य सरकार की तरह से तोफा देते हुए 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया.