नई दिल्ली: असम (Assam) बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य के 33 में से 27 जिलों में हालात खराब हैं. 6.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. असम को बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन यहां भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. असम से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहें हैं वह भयावह हैं. यहां कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं. असम के दीमा हसाओ (Dima Hasao) जिले का न्यू हाफलोंग रेलवे स्टेशन (New Haflong Railway Station) लगातार बारिश और बाढ़ के बाद पूरी तरह से डूब गया है. Tripura: शहर में भारी बारिश के बाद अगरतला के कई हिस्से हुए जलमग्न, देखें वीडियो.
नीचे दिए गए वीडियो में आप न्यू हाफलोंग रेलवे स्टेशन पर तबाही का मंजर देख सकते हैं. स्टेशन के चारों तरफ बाढ़ का मलबा ही मलबा है. ट्रेन भी मलबे में धंसी हुई नजर आ रही है. ट्रेन का सिर्फ आधा भाग मलबे के ऊपर है बाकी आधा धसा हुआ है.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Aftermath of incessant rainfall and flood at New Haflong railway station in Dima Hasao district of Assam. pic.twitter.com/Ck41b4TFsM
— ANI (@ANI) May 19, 2022
बाढ़ के कारण हाफलोंग रेलवे स्टेशन का हाल बेहद खराब है. रेलवे स्टेशन मलबे में तब्दील हो चुका है. कभी बेहद खुबसूरत दिखने वाले इस स्टेशन में अब सिर्फ मलबा नजर आ रहा है.
बता दें कि असम में लगातार बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. पहाड़ी इलाकों में रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव का काम भी जारी है. राहत अभियान के तहत होजाई जिले के 2 हजार से ज्यादा लोगों को आर्मी की तरफ से निकाला जा चुका है.
लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना को भी लगाया गया है. बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 125 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.