असम (Assam) में फिरौती के लिए पांच महीने के बच्चे को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार देर रात दक्षिणी असम के कछार जिले के काजीडाहर में मोटर मैकेनिक देवज्योति नाथ के पांच महीने के बेटे ध्रुबज्योति को घर से अगवा कर लिया गया. घटना के समय वह अपने माता-पिता के साथ सो रहा था.
पुलिस ने कहा कि बच्चा अगवा करने वालों की गिरफ्त में लगातार रो रहा था, जिसके बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव काजीडाहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर अमजुरघाट में एक पुल के नीचे दफना दिया. यह भी पढ़े: मथुरा में तीन वर्षीय बालक को मंदिर में छोड़कर फरार हुए अपहरणकर्ता, 20 लाख रुपए फिरौती की हुई थी मांगी
अपहर्ताओं ने बुधवार को बच्चे के माता-पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन बातचीत के बाद फिरौती की राशि 1.5 लाख तय हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब परिवार की एक महिला पैसे देने के लिए शुक्रवार को चाय बागान में गई, तो पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को दबोच लिया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।