Assam: नगांव सेंट्रल जेल और स्पेशल जेल में टेस्ट के बाद 85 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए
जेल-गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नगांव, 10 अक्टूबर: स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर में नगांव सेंट्रल जेल और विशेष जेल के कुल 85 कैदियों को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. नगांव बीपी सिविल अस्पताल, अधीक्षक डॉ एल सी नाथ ने शुक्रवार को यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मानव इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) सकारात्मक परीक्षण करने वाले 85 कैदियों में से 45 विशेष जेल से और 40 नगांव शहर स्थित केंद्रीय जेल से हैं. डॉ नाथ ने कहा कि ये सभी ड्रग प्रेरित एचआईवी पॉजिटिव हैं. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Shocker: एचआईवी पॉजिटिव होने पर यूपी में एक व्यक्ति ने की खुदखुशी

उन्होंने कहा कि पिछले महीने चार महिलाओं सहित कुल 88 ने सिविल अस्पताल में सकारात्मक परीक्षण किया था. नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, अधिकांश एचआईवी पॉजिटिव कैदी नशे के आदी हैं और उन्होंने एक ही सिरिंज का इस्तेमाल खुद में प्रतिबंधित दवाओं को इंजेक्ट करने के लिए किया था, जिसके परिणामस्वरूप वे एचआईवी पॉजिटिव हो गए थे. केंद्रीय जेल और विशेष जेल दोनों के अधिकारियों ने सिविल अस्पताल के अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि की.