Uttar Pradesh Shocker: एचआईवी पॉजिटिव होने पर यूपी में एक व्यक्ति ने की खुदखुशी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उत्तर प्रदेश), 29 अगस्त: बांदा (Banda) जिले में एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. मृतक के बड़े भाई, जो सीआरपीएफ जवान हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना का पता तब चला जब उसके भाई की पत्नी ने उसे शनिवार को लापता पाया. उसने शोर मचाया जब उसने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. यह भी पढे: Uttar Pradesh: प्रयागराज में कोविड वैक्सीन की शीशियां चुराने के आरोप में 3 हिरासत में

बाद में उसका शव घर के पीछे एक पेड़ पर बच्चों के झूले की रस्सी से लटका मिला. वह आदमी विज्ञान स्नातक (Bachelor of Science) था और उसकी फरवरी 2020 में शादी हुई थी. बाद में, अप्रैल के महीने में, उसे लकवा का दौरा पड़ा. फिर उनके लीवर (Liver) में समस्या हो गई और वे इलाज के लिए कानपुर (Kanpur) के एक निजी अस्पताल गए, जहां 12 अगस्त को उनका एचआईवी पॉजिटिव निकला.

14 अगस्त को, वह बबेरू अस्पताल गया जहाँ उसने फिर से सकारात्मक परीक्षण किया. जांच रिपोर्ट से फिर भी आश्वस्त नहीं होने पर उसने 16 अगस्त को जिला अस्पताल में अपनी और अपनी पत्नी की जांच कराई, लेकिन दोनों एचआईवी पॉजिटिव पाए गए. कोतवाली प्रभारी एनके नागर ने कहा,'लगता है कि बीमारी के चलते शख्स ने इतना बड़ा कदम उठाया. शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है.