असम: नेशनल हाइवे-37 पर भीषण हादसा, बस-टेम्पो के बीच भयंकर टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

असम (Assam) के शिवसागर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देमोव में बस (Bus) और एक मिनीबस (Mini Bus) के बीच टक्कर (Accident) होने से हुई. दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई जब गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनीबस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खड्ड में गिर गए. हादसे में ज्यादातर मरने वालों में वो लोग थे जो मिनीबस में सवार थे. दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

बता दें कि घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें:- केदारनाथ: हेलिकॉप्टर का लैंडिंग के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाल-बाल बचे सवार 6 यात्री

गौरतलब हो कि इससे पहले असम (Assam) के सोनितपुर जिले के नकाराहोला में सेना के वाहन पलट जाने से सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे. वहीं तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुआ सेना का वाहन फूलबाड़ी सेना शिविर से जा रहा था तभी अचानक चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण चला गया.