
आसाराम (Asaram) के बेटे नारायण साईं (Narayan Sai) पर रेप केस (Rape Case) के मामले में सूरत (Surat) का सेशन कोर्ट (Sessions Court) शुक्रवार को फैसला सुना सकता है. आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर गुजरात (Gujarat) के सूरत में दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. बड़ी बहन ने आसाराम पर 1997 और 2006 में अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित मोटेरा आश्रम में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जबकि छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साई पर यही आरोप लगाए हैं.
पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था. रेप के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद नारायण साईं अंडरग्राउंड हो गया था. एफआईआर दर्ज होने के तकरीबन दो महीने बाद दिसंबर, 2013 में नारायण साईं को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था. यह भी पढ़ें- उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को झटका, 20 दिनों की पैरोल याचिका खारिज
बता दें कि जेल में रहते हुए नारायण साईं पर पुलिस कर्मचारी को 13 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप लगा था. हालांकि इस मामले में उसे जमानत मिल चुकी है जबकि रेप के मामले में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है.