
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम बापू (Asaram Bapu) को झटका लगा है. दरअसल, आसाराम ने 20 दिनों की पैरोल (Parole) का आवेदन दिया था जिसे जोधपुर जिला पैरोल समिति ने खारिज कर दिया है. जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम के आश्रम में साल 2013 में एक किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद आसाराम को 25 अप्रैल को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई थी.
Jodhpur: Asaram's parole application rejected by District Parole Committee. Asaram was seeking 20 days parole. He is serving life imprisonment in Jodhpur Central Jail in a rape case
— ANI (@ANI) January 24, 2019
गौरतलब है कि 16 वर्षीय लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनाई इलाके में स्थित अपने आश्रम में उसे बुलाया और 15 अगस्त 2013 की रात में उसके साथ बलात्कार किया. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की किशोरी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई करती थी.