Man Swallows Tooth Brush: दांत साफ करने के दौरान शख्स निगल गया ब्रश, निकालने के लिए करना पड़ा ऑपरेशन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  के पासीघाट शहर में एक 39 वर्षीय शख्स की जान जाते जाते बची. दरअसल वह टूथब्रश से अपने दांतों की सफाई कर रहा था. इस बीच उसका टूथब्रश (Tooth Brush) अचानक उसके हाथ से फिसल गया और उसे वह निकल गया. जिसके बाद वह परेशान हो गया. घर वालों को यह बात बताने के बाद परिवार वालों ने उसे पहले एक क्लिनिक पर लेकर गए.  उसकी हालात ना बिगड़ जाये उसे  वहां से अरुणाचल प्रदेश के बाकिन पर्टिन जनरल अस्पताल (Bakin Pertin General Hospital)  रेफर कर दिया गया.

बाकिन पर्टिन जनरल अस्पताल पहुंचने के बाद वहां पर शख्स के गले का एक्सरे निकाला गया. लेकिन गले में कुछ नजर नहीं आने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को सलाह दिया कि वह भर्ती हो जाये. भर्ती होने के बाद अस्पताल की तरफ से उसके पेट की जांच की गई. मालूम पड़ा कि ब्रश उसके पेट में फंसा हुआ. जिसके बाद उसके पेट का एक छोट सा सर्जरी करने के बाद ब्रश को पेट से निकाला गया. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन में करीब 30 से 35 मिनट का समय लगा. वहीं मरीज को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश: मंडी में डॉक्टरों ने सर्जरी कर शख्स के पेट से निकाले 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और 1 चाकू

बाकिन पर्टिन जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने शख्स को लेकर हैरानी जाहिर की है. उसके पेट में एक पूरा टूथब्रश  पेट में चला जाता है. लेकिन उसे जितने परेशान होना चाहिए था. वह उतना परेशान नहीं दिख रहा था. वहीं शख्स के ऑपरेशन के बारे में डॉक्टरों ने बताया  कि ऑपरेशन में करीब 30 से 35 मिनट का समय लगा. जिसके बाद उसे ऑपरेशन से ब्रश को पेट से निकाला गया. फिलहाल वह अब ठीक हैं और उसे अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई हैं