अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए आज मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेगी टीम इंडिया
अरुण जेटली के निधन पर टीम इंडिया ने जताया दुख (File Photo)

नई दिल्ली: मोदी सरकार में पूर्व वित्तमंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. 66 वर्षीय जेटली ने आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आखिरी सांस ली. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. देश के दिग्गज नेता को खोने पर टीम इंडिया ने भी दुख जताया है. जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए आज खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए उतरेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर खेलेगी. जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके है.

अरुण जेटली के निधन पर बीसीसीआई ने शोक व्यक्त किया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा “बीसीसीआई जेटली के परिवार के प्रति दर्द और दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की.”

यह भी पढ़े- India vs West Indies 1st Test, Day 2: टीम इंडिया की पहली पारी 297 रन पर सिमटी, रवींद्र जडेजा ने जमाया अर्धशतक

एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल प्रमुख आरती विज ने कहा, "बहुत ही दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व वित्तमंत्री व सांसद अरुण जेटली जी का शनिवार दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया. वह यहां एम्स में नौ अगस्त से भर्ती थे और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था."

गौरतलब हो कि एम्स में इलाज के लिए भर्ती अरुण जेटली की हालत कल से ही लगातार बिगड़ती जा रही थी. हालांकि उन्हें कुछ दिन पहले से ही लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ गया था. जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था.