लखनऊ के कृष्णा नगर के अवध चौराहे पर एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को बुरी तरह पीटने का मामला (Woman Thrashes Cabbie, breaks his phone on busy street) अब तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal, Chairperson, Delhi Commission for Women) ने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) से मारपीट करने वाली लड़की के खिलाफ एक्शन ('Arrest Lucknow Girl') लेने की मांग की है.
स्वाति मालिवाल ने ट्विट कर कहा, CCTV से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है. किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का? इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस जांच करे और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्यवाही हो. West Bengal Flood: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से बाढ़ और तबाही, इंडियन एयर फोर्स ने युद्ध स्तर पर शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
CCTV से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है. किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का? इस मामले में @Uppolice जांच करे और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्यवाही हो. pic.twitter.com/IrVUKkeINC
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 2, 2021
बता दें कि ये घटना शुक्रवार 30 जुलाई की है जहां लखनऊ के कृष्णानगर के अवध चौराहे पर शाम के वक्त कथित तौर पर पैदल जा रही इस युवती के करीब से कैब चालक ने कार निकाली. इस लड़की का आरोप है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी और कार से युवती को कट लग गया. फिर क्या था इस युवती ने आव देखा न ताव बखेड़ा खड़ा कर दिया.
युवती ने कार रोककर कैब ड्राइवर को दनादन थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए. युवती का आरोप है कि वह इस तेज रफ्तार कैब से बाल-बाल बच गई. इतना ही नहीं उसका यह भी आरोप है कि गाड़ी में बैठे युवक उसे परेशान कर रहे थे.वहीं कैब ड्राइवर ने आरोप लगाया कि युवती ने न सिर्फ उसे पीटा बल्की उसकी कार का साइड मिरर और फोन भी तोड़ दिया.