West Bengal Flood: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है. यहां भारी बारिश से (West Bengal Flood) दामोदर घाटी निगम के बांधों का जल स्तर इतना बढ़ गया कि बांध से पानी छोड़ना पड़ा. बांधों से पानी छोड़ने से निचले इलाकों बांढ और जलभराव की स्थित बन गई. इससे कई घर जलमग्न हो गए और लाखों लोगों का जीवन संकट में पड़ गया. आनन-फानन में भारतीय सेना (Indian Air Force) ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Opration) शुरू किया है. दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
सेना, एनडीआरफ और राज्य आपदा प्रबंध के युद्ध स्तर पर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल के खानाकुल ब्लॉक 2 के प्रभावित इलाकों में भारतीय वायु सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इंडियन एयर फोर्स ने छतों पर फंसे 31 लोगों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टरों से आरामबाग में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. वहीं भारतीय सेना हेलीकॉप्टरों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपातकालीन खाद्य आपूर्ति भी कर रही है. Pegasus Row: पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष को मिला नीतीश कुमार का साथ, मुख्यमंत्री ने कहा- जांच के साथ ही सदन में हो चर्चा
Indian Air Force undertook missions in the flood-affected areas of Dhanyaghari GP of Khanakul 2 block, in West Bengal. IAF helicopters rescued 31 people from rooftops & brought them to safety to Arambaug. The helicopters also dropped emergency food supplies in the affected areas. pic.twitter.com/sYoQl4i8ud
— ANI (@ANI) August 2, 2021
कई जिलों में लाखों फंसे, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
वहीं इस मामले में आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, राज्य के पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. इसके चलते कई लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राहत केंद्रों में 1 लाख से अधिक तिरपाल, 1,000 मीट्रिक टन चावल
आपदा विभाग के अधिकारी ने बताया, प्रभावित लोगों के लिए राहत केंद्रों में एक लाख से अधिक तिरपाल, 1,000 मीट्रिक टन चावल, पेयजल के हजारों पाउच और साफ कपड़े भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘‘हमने बाढ़ से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया है. इस समय हमारी एकमात्र प्राथमिकता प्रभावित लोगों को बचाने की है.’’