असम के नागांव में घर में मिले 35 सांप, Video देखकर रह जाएंगे हैरान

असम के नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में एक घर में करीब 35 सांप रेंगते हुए पाए गए. सांपों को संजीब डेका ने बरामद किया जो एक पशु प्रेमी हैं. संजीब डेका ने कहा, "घर के मालिक ने मुझे सांपों की मौजूदगी के बारे में बताया और मैं मौके पर पहुंचा. मैंने देखा कि उस जगह पर कई सांप रेंग रहे थे. मैंने घर के नवनिर्मित शौचालय से लगभग 35 सांपों को रेंगते हुए बरामद किया. बाद में मैंने उन्हें छोड़ दिया."