VIDEO: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में ली दीक्षा, रामभद्राचार्य ने गुरुदक्षिणा में मांगा PoK!

भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार को चित्रकूट पहुंचे. ये वही जगह है जिसे भगवान राम की तपोभूमि और धर्मनगरी कहा जाता है. सेना प्रमुख अपनी पत्नी के साथ यहाँ तुलसीपीठ आए, जहाँ उन्होंने कांच मंदिर में भगवान राम की पूजा-अर्चना की और फिर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की.

इस मुलाकात की सबसे खास बात यह रही कि जनरल द्विवेदी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से दीक्षा ली. दीक्षा यानी गुरु से आध्यात्मिक ज्ञान और मंत्र लेना. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो चर्चा का विषय बन गया.

गुरुदक्षिणा में मांगा PoK!

दीक्षा देने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि उन्होंने सेना प्रमुख से गुरुदक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) वापस लाने का वचन मांगा है. उन्होंने कहा कि – “मैंने वही राम मंत्र उन्हें दिया, जो माता सीता ने हनुमान जी को दिया था, जिससे उन्होंने लंका पर विजय प्राप्त की थी. अब मैंने उनसे दक्षिणा में PoK मांगा है.”

यह बात उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कही, और यही वजह है कि यह बयान अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ दौरा 

सेना प्रमुख के चित्रकूट आगमन को देखते हुए इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. उनका हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9 बजे आरोग्यधाम परिसर के हेलीपैड पर उतरा. वहां से उनका काफिला सीधे तुलसीपीठ पहुंचा.

पूरे रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से बैरियर लगाए गए, लोगों की आवाजाही रोकी गई और जगह-जगह सेना और एमपी पुलिस के जवान तैनात रहे. यहां तक कि जानकीकुंड अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

स्वास्थ्य का हाल भी जाना

जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने उनका स्वास्थ्य हालचाल भी पूछा और आशीर्वाद लिया.